How Can Add Text Box In Blog Ya Blog Post Me Text Box Kaise Add Karte Hai !
हेलो दोस्तो,आज हम इस पोस्ट में इस टॉपिक पर बात करेंगे क्योंकि कभी कभी हम ऐसे पोस्ट लिखते है जिसमे हमे किसी टेक्स्ट को अपने विजिटर तक पहुचाना होता है अगर हम उस टेक्स्ट को सीधे पोस्ट में ऐड कर दे तो हमारे विजिटर को उसे पढ़ने, उसे कॉपी करने में, एडिट काने में परेशानी होती है ये टेक्स्ट Html कोडिंग, Css कोडिंग, Php कोडिंग या कोई भी सोच आदि हो सकता है ।।
इसलिए हम ऐसे टेक्स्ट को पोस्ट में सीधे पेस्ट ना करके अलग से एक text Box में पास्ट करते है और पोस्ट में दिखते है जिससे हमारे विस्टर्स को उसे पढ़ने में ओर कॉपी करने में कोई समस्या नहीं होती वो आसानी से कर सकता है अगर आप भी एक ब्लॉगर है तो ये पोएट आपके लिए भी काफी मददगार रहेगी तो चलिए जानते है हम किनसे अपने ब्लॉग के पोस्ट में टेक्स्ट बॉक्स ऐड कर सकते है किसी भी टेक्स्ट कोडिंग को अपने ब्लॉग के पोस्ट में दिखान के लिए ।।।।
Blog Ke Post Me Text Box Kaise Add Karte Hai ?
1 – सबसे पहले आप को आपके ब्लॉग में जाना है
2 – अब न्यू पोस्ट पर क्लिक करना है ।
3 – अब आपको पोस्ट में html टैब पर क्लिक करना है।।
4 – अब आपको नीचे दिए गए कॉड को कॉपी करना है
ओर अपने ब्लॉग के पोस्ट में जहाँ पर आप टेक्स्ट को दिखाना चाहते है वहाँ पर पेस्ट कर देना है और याद रहे इस कोडन में जहाँ पर TEXT LIKHE वहाँ पर आपको अपने टेक्स्ट टाइप करने है या कॉपी करके पेस्ट करना है ।
पहली कॉडिंग -
<Textarea Rows=”5″ Cols=”40″
Name=”Hindi Gayan”
Readonly=”Readonly”>
Text Likhe
</Textarea>
ये इस तरह से दिखेगा
दूसरी कोडिंग -
<Textarea Cols=””50″”
Name=””Hindi Gayan””
Rows=””5″”
Style=”Background-Color: #000208;
Color: #Ad8c08;”>Text Likhe</Textarea>
ये इस तरह से दिखेगा
अंतिम शब्द -
तो दोस्तो इस तरह आप अपने ब्लॉग के पोस्ट में टेक्स्ट बॉक्स कैसे ऐड कर सकते है और अपने टेक्स्ट कोडिंग को सरल शब्दो मे अपने विसिटोर्स को समझा सकते है आपको ये पोस्ट कैसी लगी हमे जरूर बताएं कमेंट करके अगर हमारी पोस्ट पसन्द आयी है तो इसे शेयर जरूर करे।
ओर भी ऐसी जानकारी के लिए हमारी इस वेबसाइट को विजिट करते रहिए।
ओर इस पोस्ट को पढ़ने और शेयर करने के लिए आप सभी को दिल से धन्यवाद !!!!

0 Comments: