ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये ?
हेलो दोस्तो आज हम जानेंगे कि ब्लॉगर पर फ्री में ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाये ?
Blogger par free me blog ya website kaise banaye ?
ब्लॉगर पर वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको blogger.com पर जाना है
Blogger.com पर जाने के बाद आपको जीमेल आईडी से लॉगिंग कर लेना है
लॉगिन करने के बाद में आपको Create Blog नाम दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है फिर आपके सामने एक नया विंडो खुलेगी
कुछ इस तरह की
सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग का टाइटल या नाम लिखना है
ओर फिर address में आपको आपके ब्लॉग का यूआरएल या नाम डालना है
ओर फिर आपको नीचे Create Blog का बटन दिखेगा उस पर क्लिक करना है और उस पर क्लिक करते ही आपका ब्लॉग बन जायेगा
फिर आपके सामने एक ओर नया विंडो खुलेगा
कुछ इस तरह का
जिसमे आपको डोमेन खरीदने के लिए कहेगा आपको उस विंडो को close कर देना या बंद कर देना है
अब आपको ये जानकारी और ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते है और आपको कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है
जय हिंद ।। जय भारत ।।



0 Comments: