ब्लॉगर ब्लॉग का थीम कैसे चेंज करे ?
हेलो दोस्तो आज हम जानेंगे कि ब्लॉगर ब्लॉग का थीम कैसे चेंज करे ?
आप में से बहुत से लोगो ने ब्लॉगर पर अपनी वेबसाइट बनाई होगी और आपको आपके ब्लॉग थीम पसन्द नही है और आप अपने थीम को बदलना चाहते है तो आज में बताउगा की ब्लॉगर ब्लॉग का थीम कैसे चेंज करे ?

Blogger Blog Ka Them Kaise Change Kare ?
ब्लॉगर ब्लॉग का थीम चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्लॉगर पर लॉगिन कर लेना है और फिर आपको अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड में आ जाना है
अब आपको साइट मेनू में थीम का कॉलम दिख रहा है आपको उस पर क्लिक करना है

ओर आपको साइट में बैकअप/रिस्टोर (Backup/Restore) का बटन दिख रहा है उस पर क्लिक करना है

ओर फिर आपके सामने एक पॉप विंडो खुलेगी उसमे आपको डाउनलोड पर क्लिक करना है और आपका थीम डाउनलोड हो जाएगा

अब आपको थीम चेंज करने के लिए आपको नीचे अपलोड का बटन दिख रहा होगा आपको उस पर क्लिक कर लेना है

अपलोड बटन पर क्लिक करने के बाद आपको आपके डिवाइस में से अपना थीम सेलेक्ट करना है और फिर सेव पर क्लिक कर देना है

इतना काम करते ही आपके ब्लॉग का लुक चेंज हो जाएगा क्योंकि ऐसा करने से आपके ब्लॉग का थीम चेंज हो जाएगा
अब आपको ये जानकारी और ये पोस्ट कैसी लगी आप हमें कमेंट करके बता सकते है और आपको कोई परेशानी हो तो आप हमें कमेंट के जरिये बता सकते है
जय हिंद ।। जय भारत ।।
0 Comments: